Quick winter recipes: सर्दियों के दिनों में क्या आपने कभी खाई है मैथी-मक्का की मिस्सी रोटी, नहीं तो एक बार अवश्य ट्राय करें

सामग्री : 
 
250 ग्राम मक्का आटा, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 कप मैथी बारीक कटी हुई, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच सौंफ, 2 चुटकी हींग, घी अथवा तेल।
 
विधि : 
 
सबसे पहले मक्का आटा छान लें। अब मैथी को अच्छी तरह से धो लें। आटे में मैथी, सौंफ, हींग, लाल मिर्च पावडर, हरी मिर्च और नमक डालकर आटे को मिला लें। अब गुनगुने गरम पानी से नरम आटा गूंथें। 
 
गूंथे हुए आटे से आवश्यतानुसार लोई बनाएं और हाथ की सहायता से थपथपाकर बेल लें। अगर ज्यादा जरूरत हो तो बेलन का प्रयोग करें। तवा गरम करके रोटी डालें और दोनों तरफ से सेकें।

सेंकते समय दोनों तरफ से घी या तेल लगाएं और कुरकुरी होने तक सेंक लें, तत्पश्चात साग, कढ़ी या चटनी के साथ गरमागरम मैथी-मक्की की मिस्सी रोटी पेश करें।

ALSO READ: स्पाइसी चटखारेदार काबुली चना चाट, स्वाद ऐसा कि हर किसी को पसंद आए

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी