गरमा-गरम तिरंगे ब्रेड सैंडविच

सामग्री :
एक छोटा सैंडविच ब्रेड पैकेट, एक कप मैदा, पाव कप टमाटर सॉस, आधा कटोरी हरा धनिया-पुदीने की चटनी, स्वादानुसार नमक, तेल (तलने के लिए)।

विधि :
मैदा छानकर, नमक मिलाएं और गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब सैंडविच ब्रेड लें। एक ब्रेड पर हरी चटनी लगाएं, उसके ऊपर दूसरी ब्रेड रख कर टमाटर सॉस लगाएं, फिर तीसरी ब्रेड रखें।

अब कड़ाही में तेल गर्म कर लें। इन तीनों ब्रेड को तैयार मैदे के घोल में डुबोएं और सुनहरा होने तक तल लें। इसके बाद इसे चाकू की सहायता से बीच में से तिरछा काट लें। लीजिए आपके लिए तैयार है गरम-गरम तिरंगे ब्रेड सैंडविच। इन्हें चाय के साथ पेश करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें