विधि : सोयाबीन को सबसे पहले 10-15 मिनट पानी में भिगो दें। अब कटे पालक, लहसुन, हरा धनिया, मिर्च, मूंग दाल, ब्रेड तथा जीरा, नमक, चाट मसाला और भीगे हुए सोयाबीन को एक साथ मिलाकर छोटे-छोटे चपटे (टिकिया की तरह) गोले बना लें।
तत्पश्चात एक पैन में हल्का-सा तेल लगाकर गर्म करें, फिर तैयार गोलों को उलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लें। हरे धनिए की चटनी के साथ गरमा-गरम चटपटे हरियाले कबाब का मजा उठाएं।