पाकिस्तान और भारत की सीमा रेखा करीब 3310 किलोमीटर की है। इसे रेडक्लिफ सीमा के नाम से जाना जाता है। इसका निर्धारण 17 अगस्त 1947 को हुआ था। इसमें भारत के गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख से ये सीमाएं लगी हुई है। इसमें पंजाब से लगी सीमा 547 किलोमीटर, राजस्थान से 1035 किलोमीटर, गुजरात से 512 किलोमीटर सीमा रेखा है। लद्दाख और जम्मू कश्मीर संयुक्त रूप से करीब 1216 किलोमीटर सीमाएं साझा करते हैं, लेकिन जिस एरिया से ये सीमा लगती है उसे POK माना जाता है। दूसरी ओर अफगानिस्तान से जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सीमा लगती है जो कि करीब 106 किलोमीटर है वो भी POK में है।
ALSO READ: POK का क्षेत्रफल कितना है, LOC और LAC में क्या है अंतर?