कुंभ में बाबा रामदेव का प्रणायाम

FILE
देश ही नहीं विदेशों में योग को इलाज का बेहतर माध्यम साबित कर दुनिया को योग का महत्व बताने वाले चर्चित योग गुरु और भारत स्वाभिमान न्यास के संस्थापक स्वामी रामदेव पेशवाई में शामिल होकर प्रयाग आगमन कर चुके हैं, लेकिन दो फरवरी को स्वामीजी प्रयाग कुंभ क्षेत्र में प्रवास के लिए आएंगे।

इस दौरान तीन से नौ फरवरी तक उनके योग शिविर का सेक्टर 12 छतनाग रोड़ श्रीगुरु कर्ष्णी कुंभ मेला शिविर में शुभारम्भ होगा। रोजाना तड़के साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक वे अपने भक्तों और समर्थकों को योग के गुरु सिखाएंगे और स्वयं भी करेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी : तीन से चार एवं आठ फरवरी को दोपहर तीन से शाम छह बजे तक संत सम्मेलन होगा। पांच फरवरी को दोपहर तीन से शाम छह बजे तक राष्ट्रीय विचार मंथन सम्मेलन होगा।

छह फरवरी को शाम तीन से छह बजे तक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। सात फरवरी को दोपहर तीन से शाम छह बजे तक भजन संध्या में अनूप जलोटा श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे। इस आशय की जानकारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने दी है।
- वेबदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें