Swami Shivananda: रामकृष्ण परमहंस के शिष्यों में स्वामी विवेकानंद के बाद स्वामी शिवानंद और स्वामी सारदानंद का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। स्वामी शिवानंद का असली नाम तारकनाथ घोषाल था। वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, लेकिन उन्होंने वाराणसी में रामकृष्ण अद्वैत आश्रम की स्थापना की थी। 16 दिसंबर 1854 में उनका जन्म हुआ और 20 फरवरी 1934 को उनका निधन हो गया था।