What does jaya kishori eat : कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी का नाम कौन नहीं जानता है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र गर्ग शास्त्री जी के साथ उनका नाम जोड़े जाने से भी वे चर्चा में हैं। लोग उनकी योग्यता से ज्यादा उनकी इनकम, उम्र और सुंदरता के राज के बारे में जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वे ऐसा क्या खाती है या उनका क्या डाइट प्लान है कि उनके चेहरे से तेज छलकता है और वे फिट रहती हैं?
कौन है जया किशोरी जी : इनका पूरा नाम जया शर्मा है। 13 अप्रैल 1995 को सुजानगढ़ राजस्थान में उनका जन्म हुआ था। मात्र 26-27 साल की यह कथावाचक यूट्यूब पर भी बहुत प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के श्री गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी जया किशोरी राजस्थानी हैं। इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नाम सोनिया शर्मा, छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी अपने दादा दादी से बहुत प्रभावित थीं। उनसे ही उन्हें धार्मिक शिक्षा मिली। वे उन्हें कहानियां सुनाते और भजन सिखाते थे।