इंदौर। इंदौर के बाल आश्रम कांड में भोजन विषाक्तता की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि चितावद स्थित इंदौर फिजिकल एकेडमी के गणपति होस्टल, ओमनारायण छात्रावास सहित अन्य के करीब 100 बच्चों की मंगलवार रात तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। यहां के 5 बच्चों को एमवाय में भर्ती कराया गया, फिर अब 44 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी के कारण इन्हें इंफेक्शन हो गया है। यह जब अस्पताल आए थे तो इन्हें उल्टी-दस्त की समस्या बनी हुई थी। प्रशासन की टीम होस्टलों में जांच के लिए पहुंची तो पाया गया कि गंदगी में खाना बन रहा था। साथ ही जिस लाइन से पीने का पानी आता है, उसमें भी नाली का गंदा पानी मिल रहा था। टीम ने खाने व पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
मिली जानाकारी के अनुसार पालदा से चितावद के बीच जो नाला बहता है, इसके कारण हमेशा यहां दूषित पानी की समस्या बनी रहती है। वर्षाकाल में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। इस कारण इस क्षेत्र में पेट के इंफेक्शन की समस्या लोगों में बनी रहती है।