इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगे पानी के उपयोग के कारण इंदौर, एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है। उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर में पानी के अपव्यय पर चिंता जताते हुए यह बात कही।
भार्गव ने एक संगोष्ठी में कहा कि मैं जब से महापौर बना हूं, तब से मजाक में कह रहा हूं कि इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है क्योंकि हम 21 रुपए प्रति किलोलीटर की लागत वाला पानी पीते हैं और इसे बेवजह बहाते भी हैं। महापौर ने कहा,हम पानी नहीं, बल्कि घी पी रहे हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की करीब 35 लाख की आबादी अपनी पानी की आवश्यकताओं के लिए काफी हद तक नर्मदा नदी पर निर्भर है।