Indore Crime News: इंदौर में अपराधी लोगों को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। इसी प्रकार की एक वारदात कल शुक्रवार को हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा रोड पर एसीपी दफ्तर के पास एक बुजुर्ग किसान के साथ दिनदहाड़े लूट हो गई। यहां बाइक से पत्थर उछलने और बच्चे को चोट लगने की कहानी गढ़कर दो बदमाशों ने किसान को धमकाया। फिर मोबाइल व रुपए छीनकर भाग गए।
अन्नपूर्णा थाने से मिली जानकारी के अनुसार पहुंचे सौदान सिंह ठाकुर (65) निवासी बड़ी करनेल हातोद ने लूट की शिकायत कराते बताया कि वे प्याज की गाड़ी लेकर सुबह चोइथराम मंडी पहुंचे थे। वहां व्यापारी से 50 हजार रुपए लेकर बाइक से घर तरफ जा रहे थे। वे अन्नपूर्णा मंदिर के पास पहुंचे थे तभी पीछे से दो युवक बाइक पर आए और धमकाने लगे कि तुम्हारी बाइक से पत्थर उछलकर एक बच्चे को लग गया है। उसे खून बह रहा है, तुम्हें यहीं रुकना चाहिए था। किसी को चोट पहुंचाकर तुम भागने लगे हो।
इस तरह वे दोनों लगातार बोले जा रहे थे, वृद्ध को बोलने का तक का मौका नहीं दिया। तभी एक बदमाश ने बाइक की चाबी निकाल ली, दूसरे ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग की तलाशी शुरू कर दी। बुजुर्ग ने लट्ठे की बनियान पहनी थी। उसकी जेब में 50 हजार रुपए रखे थे। बदमाशों ने रुपए छीने और भाग गए। पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिले हैं और उनकी तलाश की जा रही है।