रिटायर्ड जज की बहू के साथ दिनदहाड़े लूट का प्रयास, संघर्ष में बुरी तरह जख्मी

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (11:48 IST)
इंदौर। इंदौर में बच्चों को लेने स्कूल जा रही रिटायर्ड जज जेएस सेंगर की बहू आराधनासिंह के साथ दिनदहाड़े लूट का प्रयास हुआ। पर्स लूटने की मंशा से बदमाश आराधना को स्कूटर सहित घसीटते ले गए। इससे वे गिर गईं और उनकी 8 पसलियां, कंधे की हड्डी व कॉलर बोन टूट गईं। वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
 
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 1.45 बजे रिंगरोड की है। अंकुर आंगन (निपानिया) निवासी 42 वर्षीय आराधना सेंगर स्कूटर से बच्चों को लेने सत्यसाईं स्कूल जा रही थी। पिपल्या कुमार चौराहा से जैसे रिंग रोड की तरफ बढ़ी पीछे से आए बदमाश पर्स छीनने लगे। पर्स गले में टंगा होने से बदमाशों ने जोर से झपट्टा मारा और आराधना को स्कूटर सहित गिरा दिया। इससे आराधना की पसलियां, कॉलर बोन, कंधे की हड्डियां टूट गईं। चेहरे पर भी चोंट आई। राहगीरों ने उन्हें रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल भिजवाया, जहां देर शाम उनका ऑपरेशन हुआ। आराधना और उनके पति अजीतसिंह जिला कोर्ट में वकील हैं।
 
एसआई अरुण मलिक ने कहा कि सूचना अधूरी मिली थी। डॉक्टर ने यह नहीं बताया कि आराधना के साथ लूट का प्रयास हुआ है। विवाद की जानकारी मिली थी। रात में टीआई इंद्रमणि पटेल, एसीपी राकेश गुप्ता और एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे। देर रात अस्पताल भी गए लेकिन आराधना बयान देने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी