PM मोदी को भूटान का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (11:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से नवाजा है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी। भूटान के इस सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान का नाम नगदेग पेल गी खोरलो है।
 
फेसबुक पर अपने आधिकारिक पोस्‍ट में भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भूटान नरेश की ओर से कहा है कि भूटान के लोगों की ओर से बधाई। आपको एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा। व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। भूटान की ओर पीएम मोदी को यह सम्‍मान दोस्‍ती और सहयोग के लिए दिया गया है।
 
भूटान नरेश ने पीएम मोदी संग बिना शर्त दोस्‍ती का भी उल्‍लेख किया है। कोविड 19 महामारी के समय भारत की ओर से भूटान को दिए जा रहे सहयोग का उल्‍लेख भी किया है।
 
Koo App
On the occasion of Bhutan’s national day, Bhutan has decided to confer its highest civilian award Ngadag Pel gi Khorlo or The Order of The Druk Gyaplo to Prime Minister Narendra Modi. In a tweet today, Prime Minister of Bhutan Dr Lotay Tshering said, his majesty has pronounced Prime Minister Narendra Modi’s name for the highest civilian decoration Ngadag Pel gi Khorlo. - All India Radio News (@airnewsalerts) 17 Dec 2021
भूटान नरेश ने पीएम मोदी को देश आने का न्‍यौता भी दिया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्‍त अरब अमीरात, मालदीव और रूस जैसे कई देशों की ओर से सम्‍मानित किया जा चुका है।
 
उल्लेखनीय है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में मोदी ने भूटान का दौरा किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी