Indore News: विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में पदस्थ कांस्टेबल अजय सिंह की साइलेंट अटैक (silent attack) से मौत हो गई। वे बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन की छुट्टियां लेकर आए थे। अचानक ही उनके सीने में दर्द उठा और अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर एक कैटरिंग (catering) कर्मचारी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज के अनुसार हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले 40 वर्षीय अजय पुत्र सुरेंद्रसिंह 15वीं बटालियन में पदस्थ थे। उनकी महिदपुर में ड्यूटी थी और वे कुछ दिनों पूर्व ही बच्चों की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। सोमवार सुबह वे चाय-नाश्ता कर स्वजन के साथ बैठे ही हुए थे कि अचानक सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए।
कैटरिंग कर्मचारी की भी साइलेंट अटैक से मौत : कैटरिंग व्यवसायी के कर्मचारी की भी साइलेंट अटैक से मौत हो गई। वह साथियों के साथ गुजरात गया था। अचानक अटैक आया और नीचे गिर गया। आजाद नगर पुलिस के अनुसार शांतिनगर (मूसाखेड़ी) निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कैटरिंग व्यवसायी अजीतसिंह गुर्जर के पास काम करता था। सोमवार को उसके 8 कर्मचारी गुजरात गए थे। जितेंद्र भी उनमें शामिल था। सुबह दाहोद और गोधरा के बीच होटल में रुके थे। अचानक जितेंद्र को अटैक आया और गाड़ी में बैठने के दौरान गश खाकर गिर गया। मंगलवार को पुलिस ने जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया।