बैंक की ब्याज आय भी बढ़ी : इस अवधि में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले इसी तिमाही में 28,556 करोड़ रुपए थी। बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,081 करोड़ रुपए हो गया जबकि 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 6,581 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही में हालांकि बैंक का कर व्यय दोगुना होकर 5,083 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि 1 वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 2,017 करोड़ रुपए था।
ALSO READ: SBI, PNB और अन्य बैंकों ने दिया दिलासा, ATM में पर्याप्त नकदी और वे पूरी तरह से सुचारु