खासतौर पर युवा वर्ग इसे पहनने से कतराता है, शायद उन्हें हेयर स्टाइल बिगड़ने का डर होगा लेकिन जरा सोचिए कि जब हैड ही नहीं होगा तो कैसी हेयर स्टाइल... पर मंगलवार को एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई कि किसी का भी दिल दहल जाए...
शहर के खंडवा रोड पर एक 20 वर्षीय छात्र की दुर्घटना में मौत हो गई। अक्ष दिगवानी नामक इस छात्र की एक्टिवा की एक वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में उसका सिर के कई टुकड़े होकर सड़क पर फैल गए। सोचिए, एक 20 साल के नौजवान का ऐसा अंत, काश उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद आज वह जिंदा होता।