इंदौर के पब्स और क्लब में सप्लाय हो रहे थे ई सिगरेट और हुक्का, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 10 लाख का माल
नौजवानों को नशे की लत लगाने के लिए इंदौर में प्रतिबंधित ई सिगरेट और हुक्का की सप्लाय करने वाले गिरोह को इंदौर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दबोचा है। पुलिस को इस गिरोह के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी। पुलिस ने महारानी रोड पर कास्मेटिक मार्केट में एक आरोपी को गोडाउन से प्रतिबंधित ई-सिगरेट खरीदने बेचने का व्यापार करते दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि उमेश पिता हरीचन्द नानिकशाही निवासी 3 पार्शवनाथ अन्नपुर्णा इन्दौर के कब्जे से अलग- अलग पैकेटों में कुल 304 ई सिगरेट, हुक्का फ्लेवर 560, हुक्का 30 नग, चारकोल 20 बोक्स, 12 किलो लिक्विड फ्लेवर जब्त किया है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित ई-सिगरेट और हुक्का इंदौर के पब और क्लब में सप्लाय किया जा रहा था। आरोपी द्वारा ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से प्रतिबंधित ई सिगरेट और हुक्का की सप्लाय करता था।
Edited By: Navin Rangiyal