इंदौर में लालबाग के पास आग, बड़ा हादसा टला

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:20 IST)
इंदौर। शहर के बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित एक रहवासी भवन में मंगलवार शाम आग लगने से सनसनी फैल गई। हालांकि शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। घटना शाम 6. 15 बजे की है। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस मकान में आग लगी, वह भाजपा नेता बालकृष्ण अरोरा उर्फ लालू का है। जिस समय आग लगी परिवार का कोई भी सदस्य घर में नहीं था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घर में गैस की टंकियां भी रखी हुई थीं, यदि आग बढ़ जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि इसके पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा और मकान मालिक लालू भी परिजनों के साथ पहुंच गए। विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने भी बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे आग और न फैले।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें