Indore news : अवैध कब्जा हटाने गए दल पर गोलीबारी, सिक्योरिटी गार्ड हिरासत में

Webdunia
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (20:03 IST)
Indore news  in hindi : इंदौर में एक निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासन के दल पर गोलीबारी के बाद एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया गया। गोलीबारी में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से सटी सात एकड़ निजी जमीन पर 10 से 12 लोगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन के दल पर एक निजी सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की।
 
दंडोतिया ने दावा किया कि सुरक्षा गार्ड ने हवा में गोलियां चलाईं और इसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि, घटना के कथित वीडियो में सुरक्षा गार्ड गोलियां चलाता नजर आ रहा है और प्रशासन के दल में शामिल लोग जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं।
ALSO READ: Bangladesh Violence : दंगाइयों ने हिंदू परिवार के घर में लगाई आग, National Hindu Grand Alliance ने किया यह दावा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गोलीबारी के बाद एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया गया जबकि मौके पर मौजूद दो अन्य सुरक्षा गार्ड फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। दंडोतिया ने बताया कि ये सुरक्षा गार्ड घटनास्थल पर किसी सुरेश पटेल के बनाए मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना को लेकर उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
 
दंडोतिया के मुताबिक, प्रशासन का दल सैम्स से सटी जिस निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था, वह इस संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी की है और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को इस जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख