Indore में 1 जनवरी से भीख देने वालों पर भी FIR, कलेक्टर बोले- न बनें पाप के भागीदार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (19:00 IST)
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रशासन की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। 1 जनवरी 2025 से इंदौर में भिखारियों को भीख देने वाले लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रशासन ने यह फैसला इंदौर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास के तहत किया है। 
ALSO READ: धर्म संसद का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद कर रहे हैं आयोजन
न बनें पाप के भागीदार : इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि प्रशासन ने शहर में भिक्षावृत्ति को बैन करने वाला आदेश पहले से जारी कर रखा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी इंदौरवासियों से अपील करता हूं कि वे लोगों को भीख देकर पाप में भागीदार न बनें। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की भी जानकारी दी है कि शहर के प्रशासन ने बीते कई महीनों में भीख मंगवाने वाले अलग-अलग गिरोहों का खुलासा किया है।
ALSO READ: इंदौर पुलिस ने दिखाई अपराधियों को औकात, खूंखार गुंडों पर चवन्‍नी-अठन्‍नी इनाम, पहला अठन्‍नी छाप पकड़ा, देश में चर्चा
पुनर्वास के लिए पायलट प्रोजेक्ट : इंदौर के कलेक्टर ने बताया है कि प्रशासन की ओर से भिक्षावृत्ति में शामिल कई लोगों का पुनर्वास कराया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है। इसके तहत देशभर के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने का फैसला किया गया है। इनमें इंदौर को भी शामिल किया गया है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी