इंदौर में पकड़ा गया 3.15 करोड़ रुपए का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (20:28 IST)
इंदौर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के नजदीक 1,575 किलोग्राम गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ को एक ट्रक में नमक के बोरों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

ALSO READ: बुली बाई एप मामले में अब फिर उत्तराखंड के कोटद्वार से गिरफ्तार हुआ एक युवक
 
डीआरआई की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस जब्त खेप की कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर इंदौर के पास मंगलवार को एक ट्रक को रोका गया। आंध्रप्रदेश में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें गांजे की कुल 1,575 किलोग्राम वजनी बोरियां मिलीं।

ALSO READ: Bulli Bai App : उत्तराखंड की महिला और इंजीनियर की थी शरारत, दोनों गिरफ्तार
 
विज्ञप्ति के मुताबिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस मादक पदार्थ को नमक के बोरों की आड़ में छिपाया गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रक में सवार 2 लोगों को गांजे की अवैध खेप अपने पास रखने और इसकी तस्करी के आरोपों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि डीआरआई की इंदौर इकाई ने जारी वित्तीय वर्ष में अलग-अलग मुहिमों के दौरान अब तक कुल 8,300 किलोग्राम गांजा पकड़ा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख