इंदौर में हड्डी रोग चिकित्सकों की अंतरराष्ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (17:02 IST)
इंदौर। आगामी 26 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली ऑर्थोपेडिक डॉक्टरों की 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस 'आयोकॉन 2017' में जहां देशभर के करीब सात हजार डॉक्टर भाग लेंगे, वहीं विदेश से भी 200 से अधिक जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन-डॉक्टर भाग लेंगे। इनमें कई ऐसे विशेषज्ञ भी हैं, जो हैं तो भारत मूल के, लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया में चिकित्सा क्षेत्र में अपने नाम का डंका बजा रखा है। इनमें यूएस के एंथनी येओंग, थाईलैंड के डॉ. डेविड चून, यूके के डॉ. इअन विन्सन, तुर्की के डॉ. ओंडेर ऐदिन्गोज़, इंदौर मूल के सुप्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. सतीश व्यास प्रमुख हैं।  
 
इस कॉन्‍फ्रेंस का औपचारिक उद्घाटन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरसी लाहोटी करेंगे। वे अगले दिन 29 दिसंबर को भी 'कीनोट' वक्ता के रूप में विशेष आकर्षण होंगे। यह इंदौर के लिए गौरव की बात है कि इस आयोजन का दायित्व इंदौर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन को दिया गया है।
 
कॉन्‍फ्रेंस के चेयरमैन, जानेमाने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर डीके तनेजा ने बताया कि इसमें ऑर्थोपेडिक डॉक्टर हडि्डयों के दर्द से छुटकारे के स्थाई समाधान पर चर्चा करने के साथ ही विशेष रूप से सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सोशल रिस्‍पांसिबिलिटी की दिशा में भी कदम उठाएंगे।
 
आयोजन के दौरान देश-विदेश के डॉक्टर्स मिलकर आर्थोपेडिक के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों, रिसर्च और आधुनिकतम चिकित्सा पद्धति के बारे में गहन विचार-विमर्श करेंगे। इसके लिए एक साथ 6-6 सत्रों में अलग-अलग चर्चाएं होंगी।
 
आयोजन के दौरान यूएस, यूके, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलीपींस, इजिप्ट, तुर्की, मलेशिया, ट्यूनीशिया आदि से आए विशेषज्ञ अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। शरीर के अलग-अलग अंगों के विशेषज्ञ अपनी नई रिसर्च और उसके निष्कर्षों को साझा करेंगे और हड्डी चिकित्सा में हो रही गतिविधियों से अवगत कराएंगे।
 
इसके साथ ही आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर विशेषज्ञों द्वारा तैयार पोस्टर प्रदर्शनी, उपकरण प्रदर्शनी भी होगी। कॉन्फ्रेंस के लिए आने वाले अतिथियों को इंदौर के आसपास के प्रमुख पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों, मांडव, महेश्वर, औंकारेश्वर, हनुवंतिया, महाकालेश्वर आदि स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी