इंदौर। क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात भवरकुआं थाना स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारा। यहां से 4200 किलो अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद की गई। घी का मूल्य लगभग 20 लाख व चायपत्ती का मूल्य 7 लाख बताया जा रहा है। आरोपी 3 साल से मिलावटी घी का कारोबार कर रह थे।
भवरकुआं थाना स्थित ग्राम पालदा के फार्म श्रीरामपुर डेरी इंडस्ट्री में लंबे समय से अमानक स्तर का मिलावटी घी का निर्माण किया जा रहा है। वही एक्सपायरी डेट के घी को पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मौके से 4200 किलो अमानक स्तर का घी और अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद हुई है।
रतलाम, नीमच, देवास, हरदा, भानपुरा, भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, मक्सी, जबलपुर, मंदसौर, सीहोर, अशोकनगर, नागपुर, अकोला महाराष्ट्र में माल भेजा जाता था।