शेरिंगवुड स्कूल के बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित डायस्पार्क कैंपस के बच्चे इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए गुरुवार को सांवेर रोड इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित पारले जी फैक्टरी पहुंचे। यहां बच्चों ने यह जानने का प्रयास किया कि बिस्किट व टॉफियां समेत पारले जी के प्रोडक्ट्स कैसे बनते हैं और उनकी पैकेजिंग किस प्रकार की जाती है?
बिस्किट, टॉफियां, कुकीज व केक आदि बच्चों की पसंदीदा वस्तुएं हैं। इनके बीच जाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस दौरान बच्चों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उल्लेखनीय है कि शेरिंगवुड डायस्पार्क कैंपस स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी कई एक्टिविटीज कराता रहता है।