Indore Crime News: संघ और बजरंग दल को बदनाम करने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2023 (10:37 IST)
Indore Crime News: अमरावती स्टोरी की कहानी लिखकर संघ और बजरंग दल को बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पूरे शहर में पर्चे चिपकाए जाने की योजना थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों तौसीफ पिता मरहूम अदूद, शाहिद पिता शौकत अली, शादाब पिता मो. सत्तार खान, शाहरुख पिता अब्दुल वहीद बेग चारों निवासी कटकटपुरा मेनरोड और फरदीन पिता फिरोज निवासी पठान मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। 8-10 आरोपी कलालकुई मस्जिद के पीछे पर्चे बांट रहे थे। टीआई ने इलाके के 80 कैमरे खंगाले तब सुराग लगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख