इंदौर। Indore news hindi : बाजारों में दुकानदार सामना रखकर अतिक्रमण कर लेते थे, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही राहगीरों के फुटपाथ पर उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के मध्य क्षेत्र व आस-पास के बाजारों व प्रमुख स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान फुटपाथ व सडक किनारे रखने पर निगम रिमूव्हल व मार्केट विभाग द्वारा बम्बई बाजार क्षेत्र में गत दिवस से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के अलाउसमेंट किया गया था।
महापौर भार्गव के निर्देश के मुताबिक आज निगम मार्केट विभाग व रिमूव्हल विभाग द्वारा बम्बई बाजार व आस-पास के क्षेत्र में दुकान के बाहर नालियौ पर रखे तखत, जालियां, काउंटर व अन्य सामग्री सहित कुल 2 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई। कल भी बंबई बाजार में अतिक्रमण मुहिम जारी रहेगी।