इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने शुक्रवार को भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में "गोबर-धन" संयंत्र का दौरा किया। मध्य प्रदेश सरकार इसे शहरी क्षेत्र से निकलने वाले गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने वाला एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र बताती है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रचंड इंदौर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे जहां नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें "गोबर-धन" संयंत्र के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र को लोकार्पित किया था।
अधिकारियों ने बताया कि देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 15 एकड़ पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर एक कम्पनी द्वारा चलाया जा रहा संयंत्र हर दिन 550 टन गीले कचरे (फल-सब्जियों और कच्चे मांस का अपशिष्ट, बचा या बासी भोजन, पेड़-पौधों की हरी पत्तियों, ताजा फूलों का कचरा आदि) से 17,000 से 18,000 किलोग्राम बायो-सीएनजी और 100 टन जैविक खाद बना सकता है।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रचंड ने देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर ठोस कचरे के निपटान के लिए चलाया जा रहा संयंत्र भी देखा। भार्गव ने बताया कि अपने पांच मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आए प्रचंड ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर के स्वच्छता मॉडल को बड़ी बारीकी से समझा जिसमें घर-घर से कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में जमा करने की व्यवस्था सबसे अहम है।
महापौर ने बताया,"इस प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को नेपाल के काठमांडू, ललितपुर और अन्य शहरों में लागू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।"