तुलसी एक ऐसा पौधा है जो सांस्कृतिक होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छा मेडिसिनल प्लांट भी है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। खास बात यह है कि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी फ्लू, एंटी बैक्टेरियल के साथ-साथ विटामिन ए, विटामिन सी, जिंक और आयरन जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। प्रतिदिन तुलसी की कुछ पत्तियां खाना चाहिए जो सेहत के लिए लाभकारी होती है।