Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा ने 18 जून तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में स्कूल 19 जून से खुलेंगे।
इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा, तापमान में बढ़ोतरी (गर्मी) को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के समस्त स्कूलों को 19 जून के पहले प्रारंभ ना करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी विद्यालयों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।
इससे एक दिन पहले भोपाल में भी कलेक्टर ने स्कूल खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी थी। वहां भी 19 जून से ही स्कूल शुरू होंगे।