मोहाडी फॉल पर मौत की सेल्फी, पैर फिसलने से खाई में गिरे युवक की मौत

Webdunia
मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (12:34 IST)
Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित मोहाडी फॉल पर इंदौर खजराना के कुछ युवक पिकनिक मनाने शनिवार को गए थे। यहां पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से तीनों युवक गहरी खाई में गिर गए। हादसे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
 
ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा कई घंटों के रेस्क्यू के बाद दोनों के शवों को पानी के अंदर से निकाला गया।
 
खुड़ैल थाना चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया के अनुसार, शनिवार को खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ दोस्त पिकनिक मनाने इंदौर के समीप खुडैल थाना क्षेत्र के मोहाडी फॉल गए थे। यहां पर अचानक से सेल्फी लेते समय मोईन जोकि फर्स्ट ईयर का छात्र बताया जा रहा है। उसका पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा, जहां पर उसका दोस्त इरफान और अनस भी उसके साथ था।
 
एसडीआरएफ ने कई घंटों की मेहनत के बाद इरफान और अनस को बचा लिया गया, लेकिन मोईन गहरे पानी में डूब गए। जिससे उसकी मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख