दूसरी क्लास की बच्ची को टीचर ने ऐसा थप्पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत
शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को स्कूल टीचर ने ऐसा थप्पड़ मारा कि उसकी आंख का रेटिना डैमेज हो गया। इससे उसकी आंख की रोशनी चली गई और आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया। पीड़िता दूसरी कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसके बाद बच्ची की आंख का ऑपरेशन करवाना पड़ा।
बच्ची के परिजन ने टीचर की शिकायत तेजाजी नगर थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्ची क्लास में मस्ती कर रही थी। जिसके बाद टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया था।