Indore : महू जेल में शख्‍स की हुई जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जेल विभाग ने दिए जांच के आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (00:21 IST)
Mhow Indore MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित उप जेल में एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल विभाग ने शुक्रवार को जांच का आदेश दिया। जेल अधीक्षक ने हालांकि कहा कि घटना का वीडियो पुराना है, लेकिन जांच के जरिए पता लगाया जाएगा कि मारपीट में शामिल शामिल लोग कौन हैं और पीड़ित व्यक्ति को क्यों पीटा जा रहा था? मामले की जांच के तहत जेल के बंदियों और उनके परिजनों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। विस्तृत जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।
 
विभाग की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंदौर के केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया, हमने सोशल मीडिया पर महू के उप जेल के तेजी से प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया है। वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: इंदौर के सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई करने वालों का पुलिस ने किया इलाज, टूटे हाथ-पैर, निकाला जुलूस
सोनकर ने बताया कि जेल विभाग के महानिदेशक जीपी सिंह के निर्देशों पर इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया,मुझे पता चला है कि इस मामले में जेल मुख्यालय ने उप जेलर मनोज चौरसिया को निलंबित करने का फैसला किया है। हालांकि मुझे उनके निलंबन का आदेश अब तक नहीं मिला है।
ALSO READ: Gujarat : भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार
जेल अधीक्षक ने हालांकि कहा कि घटना का वीडियो पुराना है, लेकिन जांच के जरिए पता लगाया जाएगा कि मारपीट में शामिल शामिल लोग कौन हैं और पीड़ित व्यक्ति को क्यों पीटा जा रहा था? सोनकर ने बताया कि मामले की जांच के तहत जेल के बंदियों और उनके परिजनों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी