who is lex fridman: अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद काफी चर्चा में हैं। अपने पॉडकास्ट में उन्होंने पीएम मोदी से कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की जिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी और उनके राजनीतिक सफर के अलावा गुजरात दंगों से लेकर भारत के पाकिस्तान, अमेरिका और चीन के साथ संबंध उल्लेखनीय है। रविवार को ऑन एयर होने के बाद से ही यह पॉडकास्ट खूब सुखियों में है।
इस पॉडकास्ट में लेक्स ने प्रधानमंत्री मोदी से गांधी से लेकर ट्रंप तक खुलकर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की भी खूब तारीफ की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस पॉडकास्ट को शेयर किया है। सोमवार को एक पोस्ट में ट्रंप ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया। 3 घंटे लम्बे इस इंटरव्यू की शुरुआत में फ्रीडमैन ने पीएम मोदी के सम्मान में रखे 45 घंटे के उपवास का विशेष रूप से उल्लेख किया। आज इस आलेख में हम आपको लेक्स फ्रीडमैन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कौन हैं पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन
15 अगस्त 1983 को सोवियत संघ के ताजिकिस्तान में जन्मे लेक्स फ्रीडमैन की शुरुआती पढ़ाई मास्को से हुई। साल 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद वे अपने परिवार के साथ शिकागो चले गए जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई की। कंप्यूटर साइंस में बीएससी और एमएससी के बाद लेक्स फ्रीडमैन ने इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। फ्रीडमैन ने नौकरी की शुरुआत गूगल से की, लेकिन सिर्फ 6 महीने में ही उन्होंने नौकरी को अलविदा कह दिया।
41 साल के लेग्स फ्रैडमैन आज एक रिसर्च साइंटिस्ट और मशहूर पॉडकास्टर हैं। वे अमेरिका के ऑस्टिन शहर में रहते हैं। अपने पॉडकास्ट चैनल लेक्स फ्रेगमेंट पॉडकास्ट के जरिए वे दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के इंटरव्यू ले चुके हैं। साल 2018 में शुरूयूट्यूब चैनल से लेग्स ट्रीटमेंट तगड़ी कमाई करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। साल 2024 में द वीक के अनुसार उनकी कुल नेटवर्क 80 लाख डॉलर के आसपास थी।
किन हस्तियों के साथ कर चुके हैं पॉडकास्ट
लेक्स फ्रीडमैन अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की, अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जैसे कई बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू ले चुके हैं।