मिलिए दैत्याकार हाथों वाली महिला से

गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (15:43 IST)
अब तक आपने कई अनोखे लोगों के बारे में सुना होगा। लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिसके हाथ को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। ये महिला दुनिया के सबसे बड़े हाथ का खिताब जीत चुकी है। 
थाईलैंड में सुरीन प्रांत में रहने वाली दोंगजे समाकक्षम नाम की इस महिला के हाथ 50 सालों से लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन उसकी एक विशेषता दोंगजे के बहुत सारे दुखों का भी कारण है। बड़े हाथों की वजह से वह कभी स्कूल नहीं जा सकी। 20 साल की उम्र तक घर से बाहर की दुनिया से बेखबर रहने वाली दोंगजे को जब भी लोग देखते ही डर जाया करते थे।
 
यह महिला बहुत ही दर्दनाक और दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है और संभवत: दुनिया में एकमात्र ऐसी मरीज है जिसके किसी एक अंग में स्थायी रूप से सूजन आती है। छोटी सी उम्र में ही दोंगजे को 3 बड़े ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ा। लेकिन इस दर्द और बढ़ते हाथों के लिए फ्रांस के डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वे अपने दोनों हाथ कटवा लें लेकिन उन्होंने डॉक्टरों की यह सलाह नहीं मानी। 
 
छप्पन वर्ष की उम्र वाली दोंगजे के मुताबिक, 'मुझे किसी मामूली से काम को करने में भी दर्द होता है। खाना बनाना, कपड़े धोना, कपड़े पहनना या फिर कंघी करना भी मेरे लिए मुसीबत हैं। हालांकि दोंगजे, थाईलैंड में अपनी छोटी-सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करती हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें