रमेशचंद्र को जितना प्यार अपने खेतों से है उतना ही अपनी मूंछों से भी है। अपने खेतों के साथ-साथ वे अपनी मूंछों की भी बहुत देखभाल करते हैं। रमेशचंद्र को अपनी मूंछें इतनी पसंद हैं कि उन्होंने उसे कभी कटवाया ही नहीं और आज उनकी मूंछें 12 फ़ुट के आसपास लंबी हो गई हैं। उनके मूंछ रखने के इसी शौक ने उन्हें आज अलग पहचान दिला दी है। जो कोई उनकी 12 फ़ुट लंबी मूंछ देखता है तो हैरान रह जाता है। आखिर रमेशचंद्र का कारनामा ही इतना अद्भुत है।
रमेशचंद्र ने लंबी मूंछें रखने के अपने शौक को जुनून में ढाल दिया और नतीजा यह हुआ कि 25 साल से वे इन मूंछों का ख्याल रख रहे हैं और इतनी लंबी मूंछों को सहेजना कतई आसान नहीं था, लेकिन उन्हें अपनी लंबी मूंछ से इतना प्रेम था कि वे दिल लगाकर अपनी मूंछों की सेवा करते रहे।