चीनी दूतावास के पास प्रदर्शनों पर प्रतिबंध

रविवार, 1 मार्च 2009 (11:00 IST)
नेपाल सरकार ने देश में चीनी दूतावास तथा उसके वीजा कार्यालय के इर्द-गिर्द प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दोनों देश अपने दोस्ताना संबंध प्रगाढ़ करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर करने पर विचार कर रहे हैं। संधि पर प्रधानमंत्री प्रचंड की अप्रैल-मई में चीन के दौरे के दौरान हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

आंतरिक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाबिन घिमिरे ने बताया कि नेपाल में रह रहे तिब्बतियों की चीन विरोधी गतिविधियों की संभावना को ध्यान में रखते हुए हमने दो राजनयिक कार्यालयों के इर्द-गिर्द प्रदर्शनों पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें