राष्ट्रपति का अनिवासी भारतीयों से आग्रह

शनिवार, 31 अक्टूबर 2009 (13:30 IST)
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों को समाज के मजबूत स्तंभ बताते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अनिवासी भारतीयों से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए कहा।

पाटिल ने शुक्रवार की शाम यहाँ भारतीय उच्चायुक्त अशोक कुमार द्वारा आयोजित भोज समारोह में कहा‘हम शिक्षित और स्वस्थ मानव संसाधन के निर्माण के लिए आवश्यक स्तंभों के तौर पर अपने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्रों का विस्तार कर रहे हैं।’

समारोह में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों को अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण के कई कार्यक्रम चलाए हैं और इनके कार्यान्वयन में नागरिक समाज तथा गैर सरकारी संगठनों की अहम भूमिका है।

दो दिन के दौरे पर यहाँ आई पाटिल ने कहा‘यह एक अन्य क्षेत्र है जिसमें विदेशों में रह रहे भारतीय अहम भूमिका निभा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप इन प्रयासों में साथ देंगे।’

पिछले दो दशक में इस द्वीपीय देश की सरकारी यात्रा पर आईं प्रतिभा पाटिल पहली भारतीय प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी खास जगह बनाई है और उसका दर्जा वैश्विक स्तर पर लगातार उँचा हो रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा‘इस यात्रा में मुझे विश्वास है कि भारत वंशी पूरी सक्रियता से अपनी भूमिका निभाएँगे।’उन्होंने कहा‘हम भारत में ढाँचागत सुविधाओं का बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहे हैं जिससे निवेश के व्यापक अवसर खुलेंगे। भारत का बाजार भी बहुत बड़ा है जिसमें मध्यम वर्ग विकसित हो रहा है। इससे बाजार का रूप आकर्षक हो गया है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें