पाक की जमीन पर नहीं पनपेगा आतंक-गिलानी

सोमवार, 29 दिसंबर 2008 (22:08 IST)
मुंबई हमलों के मद्देनजर भारत के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को युद्ध का विरोध किया और आतंकवाद के लिए देश की सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देने का संकल्प जताया।

गिलानी ने कहा हम कभी भी किसी के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं। हम यह भी चाहते हैं कि आतंकवाद के लिए हमारी सरजमीं क इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर हमारे मुल्क की सरजमीं का इस्तेमाल होता है तो नाटो को अफगानिस्तान में मौजूद प्रतिक्रिया जताने का मौका मिल जाएगा।

पाकिस्तान को एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न देश बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मुल्क पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है।

यहाँ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिसर में उन्होंने कहा हम देश में समानांतर सरकार नहीं चाहते और न ही यह चाहते हैं कि सरकार की वैधानिकता को कोई चुनौती दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें