बगदाद में विस्फोट में 18 लोगों की मौत

गुरुवार, 5 जून 2008 (10:33 IST)
इराक की राजधानी बगदाद में एक पुलिस जनरल के घर के नजदीक ॉकेटों से लदे एक ट्रक में हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर राजधानी के उत्तर में गोलीबारी में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई।

अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट संभवत: एक दुर्घटना लगती है, क्योंकि ट्रक के जरिये शिया मिलिशिया हथियार ले जा रहे थे। संभवत: वे ट्रक में ले जाए जा रहे रॉकेटों से नजदीक के अमेरिकी ठिकाने पर हमला करना चाहते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें