India-Pakistan War News : ऑपरेशन सिंदूर से लथपथ हुई पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी समय दुःसाहस दिखाने का प्रयास कर सकती है। रक्षा सूत्र कहते थे कि ऐसी खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर सेना व अन्य सुरक्षाबलों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि रक्षाधिकारी कहते थे कि पाक सेना का का कोई भी दुःसाहस उसकी अंतिम दुर्गति का कारण बनेगा।
बीसियों घरों के जमींदोज होने के उपरांत भारतीय पक्ष ने पाक सेना को जब जबरदस्त जवाब दिया तो उस पार कई सेक्टरों में पाक सेना को जबरस्त क्षति पहुंची। रक्षा सूत्र दावा करते हैं कि पाक सेना के करीब दो दर्जन सैनिक मारे गए हैं। हालांकि सीमा पार से मिले समाचार कहते थे कि करीब तीन दर्जन पाक नागरिक भी जवाबी कार्रवाई में मारे गए हैं।