अफगानिस्तान तालिबानी हमले से थर्राया

सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (00:24 IST)
PTI
तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सात प्रमुख स्थानों और तीन अन्य शहरों में हमले किए। इनमें काबुल का राजनयिक इलाका और अफगान संसद भी शामिल है, हालांकि कोई भारतीय ठिकाना आतंकवादियों के निशाने पर नहीं रहा।

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दीक सिद्दीक ने बताया कि काबुल में हुए हमलों में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं। कुछ स्थानों पर गोलीबारी अब भी जारी है। घायलों में 14 पुलिसकर्मी और नौ अफगान नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं और दो को पकड़ लिया गया है।

तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी घातक हथियारों से लैस थे और उन्होंने विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की। सिद्दीक ने कहा कि संसद भवन और करजई के निवास के पास गोलीबारी अब भी जारी है और करजई को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर-ए-नव इलाके में बनी एक नई इमारत से पोजीशन लेकर दूतावासों पर हमले शुरू किए। यह इमारत अमेरिकी दूतावास, आईएसएफ के मुख्यालय, तुर्की के दूतावास, राष्ट्रपति आवास, ईरानी दूतावास और कई अन्य राजनयिक कार्यालयों के निकट है।

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने संदेश भेजकर कहा कि आज दोपहर एक बजे हमारे मुजाहिदीनों ने आत्मघाती हमले किए। आईएसएएफ मुख्यालय, संसद भवन और दूसरे राजनयिक दफ्तरों को निशाना बनाया गया है। आतंकवादियों ने जलालाबाद, लोगार और पाक्तिया में हवाई अड्डे को निशाना बनाया है।

जलालाबाद में तालिबान आतंकवादियों ने आईएसएएफ की प्रांतीय पुनर्निर्माण दल (पीआरटी) पर भी हमला किया। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि जलालाबाद में हमारे कई मुजाहिदीनों ने हवाई अड्डे और पीआरटी पर हमला किया है। लोगार प्रांत की सरकार के प्रवक्ता दीन मोहम्मद दारविश ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां गवर्नर कार्यालय और अफगान खुफिया एजेंसी के दफ्तर को निशाना बनाया है।

पाकतिया प्रांत में पाकतिया विश्वविद्यालय के निकट गोलीबारी में दो छात्रों सहित 10 लोग घायल हुए हैं। यहां आतंकवादियों ने पुलिस के क्षेत्रीय परिसर, हवाई अड्डे, पुलिस मुख्यालय एवं खुफिया विभाग के दफ्तर पर हमले किए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें