अफ्रीकी राष्‍ट्रपति जुमा की चौथी शादी

रविवार, 15 अप्रैल 2012 (22:55 IST)
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा अगले सप्ताह चौथी शादी रचाने की तैयारी में हैं। जुमा का इस महिला से तीन साल का एक बेटा भी है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार 12 अप्रैल को 70 वर्ष के हुए जुमा नकांडला में पारंपरिक समारोह में अगले सप्ताह वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

‘संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि ग्लोरिया बोंगेकिले नेमा का जुमा के साथ तीन साल का बेटा है और वह राष्ट्रपति की चौथी पत्नी होंगी। नेमा पिछले साल जुमा की फ्रांस की राजनयिक यात्रा पर उनके साथ गई थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें