अमेरिकी सांसद को भारी पड़ा करजई का विरोध

मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (12:36 IST)
FILE
राष्ट्रपति हामिद करजई के मुखर आलोचक एक अमेरिकी सांसद को अफगानिस्तान में प्रवेश से रोक दिया गया। सांसद विपक्षी अफगान नेताओं से मुलाकात करने गए कांग्रेस के शिष्टमंडल का हिस्सा थे।

रिपब्लिकन डाना रोहराबाचेर के कार्यालय ने बताया कि शिष्टमंडल के एक सदस्य के अपनी यात्रा रद्द कर देने के बाद अंतिम समय में उनका नाम शिष्टमंडल में शामिल किया गया। बाद में उन्हें अफगानिस्तान जाने से रोक दिया गया।

सदन की विदेशी मामलों की उपसमिति (निगरानी एवं जांच) के अध्यक्ष रोहराबाचेर के संपर्क निदेशक तारा सेटमेयर ने कहा कि रोहराबाचेर भ्रष्ट करजई सरकार के और काबुल में पश्चिमी मॉडल पर आधारित लोकतंत्र ला पाने में अमेरिकी रणनीति की विफलता के मुखर आलोचक रहे हैं।

पिछले महीने उन्होंने इस बात की जांच कराने की भी अपील की थी कि क्या करजई विदेश से मिल रही सहायता का अपने और अपने परिवार के हित में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि करजई ने जब उनका नाम शिष्टमंडल में पाया तो उन्होंने विदेश कार्यालय से कहा कि अगर रोहराबाचेर का नाम नहीं हटाया गया तो वह पूरे शिष्टमंडल को ही अफगानिस्तान में प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें