खोजी इंटरनेट वेबसाइट विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने एक साल से छह महीने के भीतर लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई समझौता हो जाएगा और हो सकता है कि स्वीडन भी उनके खिलाफ मामलों को खारिज कर दे।
असांजे ने इक्वाडोर के गामा टेलीविजन नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि कूटनीति के जरिए इस मामले का हल निकल जाएगा और मेरा मानना है कि साल से छह माह के बीच मैं दूतावास से बाहर आ पाऊंगा। स्वीडन में मेरे खिलाफ मामलों की जो जांच की जा रही है, उसके बाद हो सकता है कि वहां भी उन सभी मामलों को खारिज कर दिया जाए।
असांजे के भविष्य को लेकर ब्रिटेन और इक्वाडोर के बीच बातचीत इस माह शुरू हुई थी और इक्वाडोर की सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि असांजे को स्वीडन के अलावा किसी और देश को नहीं सौपें जाने संबंधी कोई आश्वासन ब्रिटेन के साथ होने वाले समझौते में मिल जाएगा।
गौरतलब है कि दो महीने से भी अधिक समय से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में छिपे असांजे को इसी माह इक्वाडोर सरकार ने राजनीतिक शरण देने की घोषणा की थी। (वार्ता)