इराक में सुरक्षाकर्मी तैनात करेगा अमेरिका

मंगलवार, 17 जून 2014 (10:58 IST)
FILE
वॉशिंगटन। युद्ध-प्रभावित इराक में तेज हो रही उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर अमेरिका अपने नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए वहां लगभग 275 सैन्यकर्मियों को तैनात कर रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इराक पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए गहन विचार विर्मश कर रहे हैं। अमेरिका और ईरान के अधिकारियों ने सोमवार को इराक में स्थिरता लाने के तरीकों पर गहन चर्चा की।

पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि सप्ताहांत से लगभग 170 अमेरिकी जवानों के दल ‘अमेरिकी सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिब्लिटी’ से बगदाद पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया, 'हमने लगभग 100 जवानों को इस क्षेत्र में वायुक्षेत्र प्रबंधन, सुरक्षा और हर तरह के सहयोग के लिए भी भेजा है, जो जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं। ये सभी बल अमेरिकी दूतावास के मौजूदा सुरक्षा दलांे के साथ मिलकर या अकेले बल के तौर पर काम करने के लिए प्रशिक्षित हैं।

किर्बी ने एक बयान में कहा कि विदेशों में कूटनीतिक अभियानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इन अतिरिक्त बलों की उपस्थिति से विदेश मंत्रालय को उसके महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन और इराकियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर उनके साथ मिलकर काम जारी रखने में मदद मिलेगी।

क्या ईरान से सैन्य सहयोग लेगा अमेरिका...


अमेरिका ने इराक में बढ़ते संकट के मद्देनजर कहा है कि इस मामले में ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर होने वाली बैठक से इतर वार्ता हो सकती है लेकिन उसे ईरान से सैन्य सहयोग की कोई अपेक्षा नहीं है।

अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता जोस अर्नेस्ट ने कहा कि इराक संकट पर ईरान के साथ कोई भी वार्ता उसके साथ परमाणु कार्यक्रम पर होने वाली बैठक से बिल्कुल अलग होगी।

उन्होंने कहा कि ईरान के साथ होने वाली वार्ता को सैन्य सहयोग प्राप्त करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हमलोग उससे सैन्य सहयोग हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें