Operation Sindoor: 25 मिनट, 9 जगह, 21 ठिकाने, रात में 1 बजकर 5 मिनट पर हुए हमले में सब तबाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 7 मई 2025 (12:19 IST)
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया। इस ऑपरेशन में 9 ठिकानों पर कुल 21 अलग अलग जगहों पर हमले किए गए। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना ने PoK और पाकिस्तान के भीतर एयर स्ट्राइक किया है।

क्‍या कहा कर्नल सोफिया कुरेशी ने : ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने सटीक कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह बर्बाद करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आम नागरिकों को नुकसान न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया।

पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं। रात 1.5 बजे से 1.30 बजे तक भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया। इस ऑपरेशन में लॉन्चपेड शामिल थे जो पीओके और पाकिस्तान में है। कर्नल सोफिया ने कहा, "9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया।

पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया।

यहां था हिजुब्ल का कैंप : सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया। हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया। 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया। पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है।यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया। यहां पर हिजुब्ल का कैंप था।

पाकिस्‍तान कर रहा गोलीबारी : बता दें कि भारत के Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। खबर है कि LoC पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पुंछ-राजौरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की जा रही है।

पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है और सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी