एप्पल-सैमसंग पेटेंट विवाद : जापान में फैसला आज

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (12:55 IST)
जापान की एक अदालत शुक्रवार को एप्पल और उसकी दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी सैमसंग के बीच पेटेंट विवाद के मामले में फैसला सुनाएगी। यह दुनिया की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों के बीच ताजा विवाद है।

तोक्यो की जिला अदालत एप्पल के इस दावे पर निर्णय सुनाएगी कि सैमसंग ने गैरकानूनी तरीके से उसके आईफोन तथा आईपैड टैबलेट तथा उसके कुछ गैलेक्सी स्मार्टफोन तथा ग्लैक्सी टैब की प्रौद्योगिकी की नकल की है।

दुनिया भर में सैमसंग के खिलाफ इस तरह के कई मामले दायर किए गए हैं। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें