ओबामा जीते, तो अमेरिका में गृह युद्ध...

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (08:36 IST)
FILE
टैक्सास के एक जज ने शेरिफ के सहायकों की नियुक्ति के लिए कर बढ़ाने की दलील को लेकर चेताया है कि अगर राष्ट्रपति बराक ओबामा दोबारा चुने जाते हैं तो गृह युद्ध संभावित है।

लुबॉक काउंटी जज टॉम हेड ने दावा किया कि ओबामा अगर नवंबर में चुनाव जीतते हैं तो अमेरिका की संप्रभुता संयुक्त राष्ट्र के समक्ष गिरवी रख देंगे।

स्थानीय मीडिया के साथ साक्षात्कार में हेड ने कहा कि मैं सबसे बुरी स्थिति के बारे में सोच रहा हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें