ओबामा ने किया आर्थिक नीतियों का बचाव

गुरुवार, 4 नवंबर 2010 (08:35 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को इन आरापों को खारिज कर दिया कि उनकी सरकार की आर्थिक नीतियाँ अमेरिका को पीछे ले जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके बजाय अमेरिका की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है।

ओबामा ने कहा कि यह तर्क देना मुश्किल होगा कि हम पीछे जा रहे हैं। मुझे लगता है कि आप यह तर्क दे सकते हैं कि यह स्थिर (यथावत) है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दो साल पहले जब उन्होंने पद भार संभाला था, तब अर्थव्यस्था में तेजी से गिरावट हो रही थी। लेकिन अब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें