अमेरिकी हिस्पानवियों के साथ एक विशेष वादे में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में आव्रजन नीति पर काम करेंगे।
टेलीविजन पर साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह इस साल आव्रजन नीति पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस में रिपब्लिकन से समर्थन नहीं मिलेगा।
ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को आव्रजन पर चरमपंथी करार दिया। रोमनी उन कानूनों का समर्थन करते हैं जो लोगों को रोकेगा और नागरिकता संबंधी उनक दस्तावेज की मांग इस धारणा से करेगा कि वे अवैध हैं। (भाषा)