कसाब की मदद नहीं करेगा पाक

गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (13:57 IST)
पाकिस्तान ने मुंबई हमलों में एकमात्र जीवित गिरफ्तार आतंकवादी अजमल अमीर कसाब को दूतावास की सेवा मुहैया कराए जाने से साफ इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने कहा कि जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक है, उसे दूतावास की सेवा मुहैया कराए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

मलिक ने कहा कि हमने पंजीकरण रिकॉर्ड को ध्यान से देख लिया है, लेकिन इसके डाटाबेस में अजमल कसाब का नाम नहीं मिला, इसलिए हम यह नहीं कह सकते वह पाकिस्तान का नागरिक है। उन्होंने सवाल किया कि कसाब की राष्ट्रीयता का पता लगे बगैर उसे दूतावास की सुविधा कैसे दी जा सकती है।

सलाहकार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेतृत्व के पता है कि इस बारे में किसी तरह का फैसला संघर्ष पैदा कर सकता है और दोनों देशों के नेता तथा जनता कोई भी युद्ध नहीं चाहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें